बड़ा खुलासा! मरने से कुछ देर पहले सुशांत ने खुद बताई थी वजह, ट्वीट कर किया था Delete

बड़ा खुलासा! मरने से कुछ देर पहले सुशांत ने खुद बताई थी वजह, ट्वीट कर किया था Delete



नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्माहत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिख दया है। सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि देश की जनता भी ये जानना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि सुशांत को इस तरह का कदम उठाना पड़ा। वहीं लोगों के कयासों के बीच अब एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
दरअसल, इस दुनिया को अलविदा करने से कुछ देर पहले सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर 3 ट्वीट्स शेयर किए थे जिसे उन्होंने शेयर करने के फौरन बाद डीलीट भी कर दिया था। सुशांत के इन ट्वीट्स से साफ पता लग रहा है कि वह अपने जिंदगी के बुरे वक्त से गुजर रहे थे और ऐसे में उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
सुशांत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि 'हम आदमियों से कभी हमारे मेंटल हेल्थ, हमारी जिंदगी, हमारे सोच के बारे में कभी नहीं पूछा जाता। हमें उस तरीके से कभी ट्रीट नहीं किया जाता। मैं इन सब चीजों से गुजर चुका हूं और अब मैं धक गया हूं। आप सभी के साथ एक लंबा सफर तय किया है मैंने। मुझे नहीं पता मैं ये सब क्यों लिख रहा हूं।'


वहीं दूसरी ट्वीट में सुशांत लिखते हैं कि ‘मैंने अपनी जिंदगी में कई सारी मुश्किलों का डट कर सामना किया और उससे लड़ा भी। मैं कुछ ही देर में ये सारे ट्वीट डिलीट कर दूंगा ताकि कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं। मुझे अब कोई फेम नहीं चाहिए। बेशक ये अच्छा होगा लेकिन इसे संभाना बेहत कठिन है।'



वहीं आखिरी ट्वीट में सुशांत ने कहा कि 'मैं अच्छे के लिए ही ये सब खत्म कर रहा हूं। मैं भले ही बहुत दूर जा रहा हूं लेकिन आपके करीब रहूंगा। शायद मेरे ऐसा करने के बाद अब लोग कुछ भी दिल में ना रखें और एक दूसरे से अपनी मन की बातें शेयर करने लगें। सभी को मेरा अलविदा।'
Previous Post Next Post