सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा- 'उनमें आत्मविश्वास नहीं था...'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा- 'उनमें आत्मविश्वास नहीं था...'

सुशांत सिंह राजपूत, शोएब अख्तर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सितारे उनसे जुड़ी यादों को लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शोएब अख्तर
पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अलग-अलग मुद्दों पर अपना वीडियो बनाकर साझा करते रहते हैं। शोएब अख्तर का उनके नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है। जिसपर वह अपने वीडियो साझा करते रहते हैं। इस बार शोएब अख्तर ने नेपोटिज्म और डिप्रेशन को लेकर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बड़ी बात बोली है।

शोएब अख्तर
वीडियो में शोएब अख्तर ने बताया है कि साल 2016 में वह सुशांत सिंह राजपूत से मिले भी थी। उन्होंने वीडियो में कहा, 'जब मैं उससे मिला था तो मुझे सुशांत सिंह राजपूत में ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह बहुत आत्मविश्वासी नहीं लगे थे। वह मेरे पास से सिर झुकाए निकल गए। उस समय मेरे एक दोस्त ने बताया कि वह एमएस धोनी की फिल्म में उनकी भूमिका निभा रहे हैं। मैंने सोचा कि मुझे उनके अभिनय को देखना चाहिए। वह बहुत ही विनम्र बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं और एक बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं।'
अपने वीडियो में शोएब अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने को गलत ठहराया है। इस पर उन्होंने कहा, 'मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए। इसका सामना करना चाहिए।' इसके अलावा भाई-भतीजावाद को लेकर सलामान खान की आलोचना करने पर शोएब अख्तर कहा, 'बिना सबूत के किसी पर भी आरोप लगाना गलत हैं। सब लोग अपना काम कर रहे हैं मेहनत कर रहे हैं।'


सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है।


Previous Post Next Post