Jandhan खाताधारकों को मिलती है 5000 रु की ओवरड्राफ्ट सुविधा, जानिए तरीका

Jandhan खाताधारकों को मिलती है 5000 रु की ओवरड्राफ्ट सुविधा, जानिए तरीका

जन धन योजना एक बेहद शानदार सरकारी योजना है, जिसकी शुरुआत गरीबों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ने के लिए की गई थी। इस स्कीम से माध्यम से सरकार गरीबों को ढेरों दूसरी योजनाओं के बेनेफिट देती है। उदाहरण के लिए कोरोना लॉकडाउन में आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों को 500-500 रु की तीन किस्त दी गई। इससे 20 करोड़ से अधिक महिलाओं को फायदा मिला है। सरकार जून के बाद भी ये पैसा देना जारी रख सकती है। इस योजना के जरिए और भी कई फायदे मिलते हैं, जिनमें 5000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा शामिल है। यानी आप जरूरत के समय बतौर लोन 5000 रुपये तक अपने जनधन खाते से निकाल सकते हैं। हालांकि उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।


आधार कार्ड है जरूरी

प्रधानमंत्री जन धन योजना नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय योजनाओं में से एक है। लेकिन बहुत कम जन धन खाताधारक जानते हैं कि उनका खाता 5,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा देता है। हालांकि इसके लिए बैंक खाते से उनके आधार कार्ड का अटैच होना जरूरी है। जानकार बताते हैं कि अगर एक खाताधारक ने जनधन खाते को आधार कार्ड के साथ जोड़ा है तो उसे ओवरड्राफ्ट सुविधा नहीं मिलेगी। यदि आप एक जनधन खाताधारक हैं तो अपने खाते से आधार कार्ड को जरूर अटैच करें। इस योजना के तहत पीएम मोदी का उद्देश्य हर परिवार के लिए एक बैंक खाता खोलने का था। समय बीतने के साथ ही इस योजना में सरकार ने कई लाभ शामिल किये या उनका विस्तार किया। जनधन योजना के अंतर्गत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

ओवरड्राफ्ट हासिल करने के लिए आपको अपने बैंक को आश्वस्त करना जरूरी है। ओवरड्राफ्ट के लिए पात्र होने के लिए पहले 6 महीनों तक जनधन खाताधारक को पर्याप्त अकाउंट बैलेंस बनाए रखना होगा। इसके अलावा आपको रूपे डेबिट कार्ड के माध्यम से खाते में लेनदेन करने की भी जरूरत होगी। ऐसे मामले में जब बैंक आश्वस्त हो जाता है तो आपको ओवरड्राफ्ट मामूली ब्याज दर पर मिल जाएगा।

आधार लिंक न करने के नुकसान

अगर आपने अपने जनधन खाते से आधार नहीं लिंक किया है तो आपको और भी कई नुकसान होते हैं। रूपे डेबिट कार्ड पर आपको 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा मिलता है, जिसके लिए आपको मिनिमम बैलेंस बना कर रखने जैसी शर्त पूरी नहीं करनी होती। मगर खाता आधार से लिंक नहीं होने पर आपको इस बेनेफिट से हाथ धोना पड़ेगा। इसके अलावा आपको 30000 रु का अतिरिक्त बीमा लाभ भी मिलता है। इस तरह खाताधारक की मृत्यु के मामले में 1.3 लाख रु तक के लिए क्लेम किया जा सकता है।

जन धन योजना के अन्य फायदे :

- मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं
- 30000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा


- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में
- बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान
- जमा राशि पर ब्याज मिलता है
- ये योजना ग्रामीण और शहरी सभी लोगों के लिए है
Previous Post Next Post