
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की इस फोटो को उनके फैनपेज ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. फोटो में एक्टर के पिता कृष्ण कुमार सिंह उनकी फोटो के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ था, जिसमें परिवार, करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. प्रार्थना सभा से जुड़ी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं, जिसमें एक्टर की तस्वीर सफेद फूलों के बीच रखी नजर आ रही थी.
