कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से लॉकडाउन फिर से लगाए जाने के संबंध में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस बारे में पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में इस मुद्दे को स्पष्ट कर दिया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन फिर लगाए जाने की इन चर्चाओं का हवाला देते हुए पीएम मोदी से स्पष्टीकरण मांगा कि देश में क्या लॉकडाउन फिर लगाया जाएगा। इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब देश में लॉकडाउन नहीं होगा और देश में अनलॉक 1 जारी रहेगा।
पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर कहा कि बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसा तब होगा जब हर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बेहतर इलाज मिलेगा।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3.54 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही देश में अब तक 11903 लोगों की जान जा चुकी है।