Shekhar Suman भी पहुंचे Sushant Singh Rajput के पटना वाले घर, साथ में थे एक्टर के जिगरी दोस्त

Shekhar Suman भी पहुंचे Sushant Singh Rajput के पटना वाले घर, साथ में थे एक्टर के जिगरी दोस्त


Sushant Singh Rajput के घर पर नेताओं और अभिनेताओं का पहुंचना जारी है। हाल ही में नाना पाटेकर, सुशांत के घर पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। अब Shekhar Suman के पटना पहुंचने की खबर है। पता लगा है कि शेखर के साथ सुशांत सिंह राजपूत के सबसे पक्के दोस्त संदीप सिंह भी थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चूंकि सुशांत का परिवार पटना का रहने वाला है तो तमाम सेलेब्रिटीज इन दिनों पटना जाकर सुशांत के परिवार से मिल रहे हैं।
34 साल के सुशांत अपने छोटे से फिल्मी करियर में ही कई बड़ी हिट दी थीं। उनकी सिनेमाई परदे पर आखिरी रिलीज फिल्म 'छिछोरे' थी। यह फिल्म आत्महत्या के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से अपनी बात कहती हैं और जिंदगी का मोल सिखाती है।
सुशांत का दाह संस्कार मुंबई में ही किया गया था लेकिन शेष विधि विधान पटना वाले घर में हुए। अंतिम संस्कार मुंबई में विले पार्ले क्रिमेटोरियम में हुआ था और वहां कृति सेनन, रणवीर शौरी और श्रद्धा कपूर को देखा गया था। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती यहां नहीं देखी गई थीं और ना ही उनके पटना पहुंचकर सुशांत के परिवार से मिलने की कोई खबर अभी तक आई है।


सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। लगभग रोज ही फिल्मी दुनिया में उनके करीब रहे लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है। मांग उठ रही है कि सीबीआई से इस मामले की जांच कराई जाए।
Previous Post Next Post