Sushant Singh Rajput death: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बिखर गया हैं: निर्माता संदीप सिंह

Sushant Singh Rajput death: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बिखर गया हैं: निर्माता संदीप सिंह

Sushant Singh Rajput death: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बिखर गया हैं: निर्माता संदीप सिंह
फिल्म निर्माता संदीप सिंह के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के निधन बाद उनका परिवार बिखर गया हैl उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत के साथ एक दशक से ज्यादा लंबी उनकी दोस्ती रही हैं। वह कहते है, 'एक पिता ने अपने बेटे को खो दिया है और बहन ने अपने भाई को खो दिया है। मुझे नहीं लगता कि वे अभी भी इस बात को पचा पाए हैं कि सुशांत अब उनके साथ नहीं है। वे अभी भी ज्यादा नहीं बोलते हैं। वे अभी भी रो रहे हैं और सदमे में हैं। वे पूरी तरह से बिखर चुके हैंl
संदीप सिंह सुशांत के निधन के बाद अभिनेता महेश शेट्टी के साथ सुशांत के घर पहुंचने वाले पहले लोगों में से एक थे। इस बारे में आगे बताते हुए संदीप ने कहा, 'जब हम वहां गए तो हमने उनके घर पर बहुत सारी पुलिस को देखा और उन चीजों को देखा, जिसपर विश्वास करना हमारे लिए बहुत मुश्किल था। जब हमने सुशांत को देखा, तभी मैंने माना कि यह वह था और उसके साथ ऐसा हुआ थाl'



संदीप सुशांत की बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम कराने कूपर अस्पताल भी गए थे। सुशांत के इतने करीब होने का दावा करने के बावजूद संदीप सिंह कहते हैं कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि सुशांत इतना कठोर कदम उठाएगा। संदीप सिंह ने कहा, 'कोई सोच भी नहीं सकता था। सुशांत के घर पर के लोगों को भी इसकी आहट नहीं हुई थीं। यह उनके लिए भी चौंकाने वाला था। घर पर कोई नहीं था। कोई भी इसके बारे में नहीं जानता था।'
सुशांत सिंह राजपूत कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl उनकी मौत से बॉलीवुड में एक शोक की लहर हैंl सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके फैंस में भी रोष हैंl सभी सुशांत की मौत की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैंl इस बीच मुंबई पुलिस ने 27 लोगों से पूछताछ की हैंl 
Previous Post Next Post