
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड की जो हस्तियां फैन्स के निशाने पर आईं, उनमें करण जौहर भी शामिल हैं। बीते 12 दिनों में करण जौहर के खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी हुई। ताजा खबर यह है कि इन आलोचना से आहत करण जौहर ने MAMI यानी मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर इस बात से आहत हैं कि इस मुश्किल समय में किसी ने उनका साथ नहीं दिया। खबर है कि उन्होंने इस बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ईमेल लिख कर जानकारी दे दी है। हालांकि दीपिका पादूकोण ने उन्हें मनाने की कोशिश की है। बता दें, MAMI के बोर्ड में विक्रमादित्य मोटवाने, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जोया अख्तर और कबीर खान शामिल हैं। Sushant Singh Rajput की सुसाइड के बाद करण जौहर के साथ ही आलिया भट्ट को भी सोशल मीडिया पर गुस्से का सामना करना पड़ा है। बता दें, Deepika Padukone MAMI की अध्यक्ष हैं।
Sushant Singh Rajput पर Manoj Bajpayee का कमेंट
Mouni Roy ने Sushant Singh Rajput को ऐसे किया याद
Mouni Roy और Sushant Singh Rajput अच्छे दोस्त थे। एक्ट्रेस अब तक इस सदमे से नहीं उबर पाई है। अब उन्होंने Sushant Singh Rajput के साथ अपना एक पुराना फोटो जारी किया है। फोटो में अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं। यह फोटो तब की है जब Sushant Singh Rajput और अंकिता लोखंडे रिलेशनशिप में थे।
