Sushant Singh Rajput Suicide: 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है पुलिस, ऐसे चल रही है जांच

Sushant Singh Rajput Suicide: 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है पुलिस, ऐसे चल रही है जांच

Sushant Singh Rajput Suicide: 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है पुलिस, ऐसे चल रही है जांच
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के बाद पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही हैं और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक्टर की मौत के बाद अलग-अलग मुद्दों पर बहस जारी है और एक्टर की मौत में न्याय की मांग कर रहे हैं। इस केस में जांच कर रही पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि अभी तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, 'बांद्रा पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी तक 27 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हमें पोस्ट-मार्टम की विस्तृत रिपोर्ट मिल गई है और डॉक्टर्स ने स्पष्ट रुप से बताया है कि मौत की वजह फांसी लगने के बाद सांस रुकना है। साथ ही डीसीपी का यह भी कहना है, 'हम हर एंगल से आत्महत्या की जांच कर रहे हैं।'


मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में कई मशहूर हस्तियों से पूछताछ की हैं। हालिया पूछताछ यशराज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा से हुई हैं। शानू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस कास्टिंग निर्देशकों में से एक है। वहीं, शनिवार को वाईआरएफ के साथ काम करने वाले आशीष सिंह को भी पुलिस स्टेशन में देखा गया था। बता दें कि अभी तक पुलिस सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, दिल बेचारा के निर्देशक मुकेश छाबड़ा, दोस्त सिद्धार्थ पितानी, सुशांत के पिता जैसे कुछ लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है।

Previous Post Next Post