
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की एक साथ की ये तस्वीर आज की नहीं बल्कि 2 साल पुरानी हैं। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग महेश भट्ट को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं इस वक्त महेश भट्ट ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।
Guys please unfollow @MaheshNBhatt and show some support for our hero @itsSSR sir 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/NYHx9MCdST— SushantSinghRajput (@amicable_SSR) June 19, 2020
दरअसल, महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी। इन तस्वीरों में महेश भट्ट, रिया कंधे पर अपना सिर रखे हुए नजर आ रहे थे।
बता दें कि इन तस्वीरों को खुद रिया चक्रवर्ती ने खुद साल 2018 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए महेश भट्ट को जन्मदिन की बधाई दी थी। रिया ने लिखा था- 'हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा। सर ये आपने मुझे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया। आप एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों को रोशन करते हैं।' इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स लगातार महेश भट्ट को खरीखोटी सुना रहे हैं। वहीं ट्विटर यूजर्स महेश भट्ट और रिया को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार मान रहे हैं।