
फर्ज़ कीजिए अगर आपका बिजली बिल 36 हज़ार रुपए आ जाए तो आपको कितना तगड़ा झटका लगेगा। ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ नहीं होता बल्कि सेलेब्स के साथ भी होता है। हाल ही में ऐसा ही झटका एक बॉलीवुड अभिनेत्री को भी लगा है जिनके घर का बिजली का बिल आया है 35 हज़ार 890 रुपए, और ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तपासी पन्नू हैं। जी हां, तापसी पन्नू के घर का बिजली का बिल इतना ज्यादा आया है कि बिल देखकर उनके होश ही उड़ गए। तापसी ने अपने ट्वीटर पर तीन बिल्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, एक पर  बिल लिखा है 35 हज़ार 890, दूसरे बिल पर है 3 हज़ार 850 और तीसरे बिल पर है  4 हज़ार 390।
तापसी ने ट्विटर पर इतने ज्यादा बिल को लेकर नराज़गी जताई है। तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी को टैग करते हुए दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘लॉकडाउन को तीन महीने ही हुए हैं, और मुझे हैरानी है कि पिछले एक महीन में मैंने ऐसे कौन से नए उपकरण का इस्तेमाल किया है या मैं खरीदकर लाई हूं जो मेरा बिजली का बिल इतना बढ़ा हुआ आया है। आप किस तरह से हमसे बिजली का बिल चार्ज कर रहे हैं?
वैसे सिर्फ इतना ही नहीं तापसी ने अपने ट्वीट में एक हैरान करने वाली बात भी शेयर की है। तापसी ने अपने उस घर का भी बिजली का बिल शेयर किया है जहां कोई नहीं रहता, और वहां का बिजली का बिल भी काफी आया है। अगले ट्वीट में तापसी ने लिखा- 'और ये उस अपार्टमेंट का बिल है जहां कोई रहता ही नहीं है। यहां हफ्ते में सिर्फ एक बार जाया जाता है वो भी सिर्फ साफ-सफाई के लिए। अडानी इलेक्ट्रिक ग्रुप, लेकिन अब मुझे चिंता है कि शायद कोई इस अपार्टमेंट का इस्तेमाल कर रहा है, वो भी हमे बिना बताए। क्या पता आपने हमें सच्चाई बता दी हो’।
हालांकि तापसी के ट्वीट के बाद कंपनी ने तुरंत उन्हें मैसेज करते हुए उनकी बिल की नई डिटेल्स भेज दीं। उसका भी स्क्रीनशॉट एक्ट्रेस न इंस्टा पर शेयर किया है।
