
इस बार टोरोंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 50 नई फीचर फ़िल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा पांच शॉर्ट फ़िल्मों का भी प्रोग्राम है। फ़िल्म कास्ट की रीयूनियन और फ़िल्मेकर्स से टॉक जैसे चीज़ें दर्शकों को देखने को मिलेगीं। वहीं, पूरे कार्यक्रम को डिजिटल बनाने के लिए TIFF अपना एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा। ऐसे में इसकी पहुंच बढ़ने की संभावना है।
साल 2020 फ़िल्म इंडस्ट्री समेत पूरी दुनिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। कोरोना वायरस की वजह सब पर प्रभाव पड़ा है। लंबे समय के बाद ऐसा हुआ जब ऑस्कर अवॉर्ड की डेट आगे बढ़ा दी गई हो। अब ऑस्कर आयोजन 25 अप्रैल किया जाएगा। वहीं, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जनवरी से आगे बढ़कर फरवरी में पहुंच गया है। इसके अलावा दुनिया भर के कई फ़िल्म फेस्टिवल्स को ऑनलाइन शिफ्ट करना पड़ा है।