Tiktok स्टार सिया कक्कड़ सुसाइड केस: परिवार का दावा- वीडियो बनाने की वजह से मिल रही थीं धमकियां

Tiktok स्टार सिया कक्कड़ सुसाइड केस: परिवार का दावा- वीडियो बनाने की वजह से मिल रही थीं धमकियां



Famous Tiktoker Siya Kakkar Commits Suicide - 16 साल की ...

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित अपने घर में 16 वर्षीय टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने खुदकुशी कर ली। सिया कक्कड़ यहां अपने माता-पिता भाई-बहन के साथ रहती थीं। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि अमर उजाला ने परिवार के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सिया के रोजोना सोशल मीडिया पर डांस वीडियो साझा करने को लेकर उन्हें धमकी मिल रही थी।


रिपोर्ट के मुताबिक सिया के टिक टॉक पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं। सिया इस बात को लेकर काफी परेशान हो जाती थीं। हालांकि पुलिस उनकी मौत को लेकर हर स्तर में छानबीन कर रही है। बता दें, खुदकुशी वाले दिन सिया बिल्कुल सामान्य नजर आ रही थीं। वहीं बुधवार की रात आखिरी बार उनकी अपने मैनेजर से भी बात हुई थी। मैनेजर से बातचीत के दौरान भी सिया सामान्य लग रही थीं। ऐसे में ये पहेली बनी हुई है कि आखिर सिया ने ऐसा क्यों किया।


पुलिस के मुताबिक टिक टॉक पर सिया कक्कड़ के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। जबकि इंस्टाग्राम पर 1.35 लाख लोग फॉलो करते हैं। पुलिस के मुताबिक सिया की खुदकुशी की खबर पिता के द्वारा मिली जिन्हें सुबह नौ बजे सिया फंदे से लटकी दिखी थी। बाद में पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया।

सिया ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मुर्दा घर में भेजा गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को गुरुवार को परिवार को सौंप दिया गया। अधिकारी के मुताबिक आत्महत्या के कारण का पता लगाया जाएगा। जांच शुरू कर दी गई है।
Previous Post Next Post