Video: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से टूटा उनका अजीज फज, मोबाइल फोन में तस्‍वीर देखते ही निकल रहे आंसू

Video: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से टूटा उनका अजीज फज, मोबाइल फोन में तस्‍वीर देखते ही निकल रहे आंसू

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक हफ्ते होने वाले हैं। पूरे देश में अभी तक उनकी असमय मौत पर चर्चा हो रही है और किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि 34 साल का यह युवा कलाकार अब उनके बीच नहीं है। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्‍वीरें और पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। सुशांत सिंह के पालतू कुत्‍ते लैब्राडोर फज की तस्‍वीरें भी तेजी से वायरल हो गई हैं। फज अपने प्‍यारे मालिक की मौत से टूट सा गया है और सारे घर में उन्‍हें ही तलाश रहा है।


फज था सुशांत का सच्‍चा साथी

मुंबई के बांद्रा में किराए के घर में रह रहे सुशांत सिंह के लिए ब्‍लैक लैब्राडोर फज उनका सच्‍चा साथी था। सुशांत की मौत के बाद फज का रोना बंद नहीं हो रहा है। वह उन्‍हें पूरे घर में सारा दिन ढ़ूंढता रहता है। फज कुछ भी खा-पी नहीं रहा है और बस सारा दिन दुखी होकर सुशांत की राह देखता रहता है। फज की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसमें नजर आ रहा है कि फज के सामने एक फोन रखा हुआ है। इसकी स्‍क्रीन पर सुशांत की फोटोग्राफ है और एकटक उसे देख रहा है और बीच-बीच में उसे चाटने लगता है। फज के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और उन्‍हें देखकर आपकी आंखें भी भर आएंगी।


सब फज के बारे में जानना चाहते थे

पटना में गुरुवार को सुशांत सिंह का अस्थि विर्सजन किया गया। बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो एशियन पेंट्स के एक कार्यक्रम का था और उसमें सुशांत के साथ फज भी नजर आया था। सुशांत की मौत के बाद से ही हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर फज का क्‍या हाल है और वह कहां है। इसके बाद बिग बॉस 10 फेम मानवीर सिंह गुर्जर ने फज की कुछ फोटाग्राफ अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कीं। उन्‍होंने लिखा, 'भाई, कोई और समझे या न समझे लेकिन यह आज भी आपकी अहमियत समझता है।'

फज कराता था अपनेपन का अहसास


कुछ लोगों ने कहा था कि फज अब सुशांत की बहन के पास है और वह उसका ध्‍यान रख रही हैं। कुछ लोगों ने फज को गोद लेने की इच्‍छा भी जताई थी। साल 2018 में सुशांत ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उन्‍होंने फज के लिए नोट लिखा था जो कुछ इस तरह से था, 'अगर तुम मुझे याद करते हो तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मुझे भूल चुका है।' सुशांत ने एशियन पेंट्स वाले कार्यक्रम के दौरान फज के बारे में कहा था, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस तरह से रहते हैं, उनका कुत्‍ता उनके साथ एक समान बर्ताव करता है और उन्‍हें हमेशा अपनेपन का अहसास कराता है।'

Sushant Singh को अपनी Ex Ankita से ब्रेकअप का था पछतावा, Doctor ने खोले कई बड़े राज | वनइंडिया हिंदी


डिप्रेशन में थे सुशांत!


'काई पो छे', 'एमएसडी' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्‍मों में एक्टिंग का लोहा मनवा चुके सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां 18 जून को पटना में गंगा में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान उनके पिता और बहनों सहित केवल बेहद करीबी लोग ही मौजूद रहे। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में आत्‍महत्‍या कर ली थी। उनके निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है। उनके दोस्तों का कहना है कि सुशांत छह माह से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। हालांकि उनके पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि बेटा डिप्रेशन में है। सुशांत अपने पिता से बस यह कहते थे कि वह अच्छा नहीं महसूस कर रहे।
Previous Post Next Post