देखें, सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी साढ़े छह घंटों की कहानी- VIDEO

देखें, सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी साढ़े छह घंटों की कहानी- VIDEO




Sushant Singh Rajput: Condolences Continue Pouring In From Colleagues

फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत क़रीब छह महीने से डिप्रेशन में थे. और तो और इस डिप्रेशन से पार पाने के लिए वो अपना इलाज भी करा रहे थे. लेकिन ऊपर से बेहद खुशमिज़ाज दिखने वाले सुशांत के डिप्रेशन की वजह आख़िर क्या थी? उनकी खुदकुशी के बाद अब हर किसी की ज़ेहन में यही सवाल है. पुलिस इस जवाब की तलाश में उनकी ज़िंदगी का हर पहलू खंगाल रही है और इसकी शुरुआत होती है सुशांत की ज़िंदगी और मौत के दरम्यान के उन आख़िरी साढ़े छह घंटों से, जब उन्हें आख़िरी बार ज़िंदा और पहली बार मुर्दा देखा गया. देखिए वारदात.



Previous Post Next Post