Anveshi Jain: बोल्डनेस के मामले में इस एंकर के सामने पानी भरती हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज!
byKAVYAS GOSSIPS-
अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) मूल रूप से मध्य प्रदेश की थीं. फिर वे मुंबई चले गईं और मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में छा गईं. उन्होंने मेक इन इंडिया सहित कई कार्यक्रमों की एंकरिंग की है. कई लोग उनकी फिटनेस से मुग्ध हैं. यहां देखें उनकी तस्वीरें-
एकता कपूर की वेबसीरीज गंदी बात 2 में अन्वेषी जैन दिखाई दी थीं. हालांकि वो मुख्य तौर पर एंकरिंग करती हैं. मध्य प्रदेश मुंबई आकर बसीं अन्वेषी ने मेक इन इंडिया समेत कई बड़े कार्यक्रमों में भी एंकरिंग की है. उन्होंने अपनी पहचान बतौर एंंकर बनाई. लेकिन अब उनकी फिटनेस और बोल्डनेस देखकर कई एक्ट्रेसेज भी रस्क करती हैं. (सभी तस्वीरें अन्वेषी जैन के इंस्टाग्राम से)
गंदी बात 2 बाद से वो लगातार सोशल मीडिया में छाई हुई हैं.