Bigg Boss 14: सोनाली ने निक्की के बेड पर फेंका खाना तो फूटा फैन्स का गुस्सा, बोले-बहुत ही शर्मनाक हरकत

Bigg Boss 14: सोनाली ने निक्की के बेड पर फेंका खाना तो फूटा फैन्स का गुस्सा, बोले-बहुत ही शर्मनाक हरकत

 

Sonali Phogat brutally trolled for throwing food over Nikki's bed in 'Bigg Boss 14': सोनाली फोगाट ने निक्की तंबोली के साथ लड़ाई के दौरान निक्की के बेड पर खाना फेंक दिया, जिससे उनके फैन्स गुस्से में आ गए। खाने का इस तरह अपमान किए जाने पर उन्होंने सोनाली को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

 
sonali phogat nikki fight
'बिग बॉस 14' के लेटेस्ट एपिसोड में सोनाली फोगाट ने कुछ ऐसा किया, जिससे दर्शक भड़क गए और उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। दरअसल लेटेस्ट एपिसोड नॉमिनेशन स्पेशल था, जिसमें प्रक्रिया शुरू करने से पहले सलमान खान घर की कैप्टन राखी सावंत को नॉमिनेटेड अभिनव और सोनाली में से किसी को एक सुरक्षित करने का मौका देते हैं। इस पर राखी अभिनव को बचाती हैं। इससे सोनाली फोगाट चिढ़ जाती हैं क्योंकि अब वह कभी भी घर से बेघर हो सकती हैं।


नॉमिनेट होने के बाद बदले सोनाली के तेवर, पहले राखी और फिर निक्की से भिड़ीं

    इसीलिए सोनाली फोगाट पहले तो राखी सावंत से लड़ती हैं और बदजुबानी करती हैं। बाद में वह खाने के डिब्बे को लेकर निक्की तंबोली से भिड़ जाती हैं। नतीजा यह होता है कि जब निक्की उनके बेड के पास से अपना खाने का डिब्बा नहीं उठातीं तो सोनाली खाना उठाकर ले जाती हैं और उसे निक्की के बेड पर फेंक देती हैं। पूरे घर में इस पर बवाल मच जाता है और सभी घरवाले सोनाली की इस हरकत को लेकर उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं। अभिनव शुक्ला, सोनाली को समझाने की कोशिश करते हैं कि वह मैच्योर की तरह बर्ताव करें। उन्हें इस तरह निक्की के बेड पर खाना नहीं फेंकना चाहिए था।

    सोनाली की हरकत पर गुस्से में आए निक्की के फैन्स

    निक्की का बेड खराब करने और खाने का यूं अपमान करने के कारण सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सोनाली फोगाट को खरी-खोटी सुनाई है। कई लोगों ने सोनाली की इस हरकत को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्होंने खाने की बेइज्जती की है।

    सोनाली द्वारा खाना फेंके जाने पर लोगों ने किस तरह रिऐक्ट किया है, यहां ट्वीट्स में पढ़ें:



    Previous Post Next Post