Sonali Phogat brutally trolled for throwing food over Nikki's bed in 'Bigg Boss 14': सोनाली फोगाट ने निक्की तंबोली के साथ लड़ाई के दौरान निक्की के बेड पर खाना फेंक दिया, जिससे उनके फैन्स गुस्से में आ गए। खाने का इस तरह अपमान किए जाने पर उन्होंने सोनाली को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

नॉमिनेट होने के बाद बदले सोनाली के तेवर, पहले राखी और फिर निक्की से भिड़ीं
सोनाली की हरकत पर गुस्से में आए निक्की के फैन्स
निक्की का बेड खराब करने और खाने का यूं अपमान करने के कारण सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सोनाली फोगाट को खरी-खोटी सुनाई है। कई लोगों ने सोनाली की इस हरकत को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्होंने खाने की बेइज्जती की है।
सोनाली द्वारा खाना फेंके जाने पर लोगों ने किस तरह रिऐक्ट किया है, यहां ट्वीट्स में पढ़ें:
