अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' के कॉपीराइट केस की जांच कर रही है मुंबई पुलिस

अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' के कॉपीराइट केस की जांच कर रही है मुंबई पुलिस

 

Mumbai Police Crime Intelligence Unit to prob Zanjeer copyright case: अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म जंजीर का एक कॉपीराइट का केस चल रहा है। फिल्म के निर्माता प्रकाश मेहरा के बेटे ने कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया है जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है।

 
zanjeer
बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की शुरुआती हिट फिल्मों की बात की जाए तो उसमें जंजीर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर बने थे। अब इस फिल्म के केस की ही जांच मुंबई पुलिस के हाथ में आ गई है। इस फिल्म के कॉपीराइट के ऊपर मुंबई में केस चल रहा है जिसकी जांच अब मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट करेगी।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बॉक्स सिनेमा ऑफिस के दफ्तरों पर छापा डालकर सर्वर और कंपनी से जुड़े डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं। 'जंजीर' को मशहूर फिल्ममेकर प्रकाश मेहरा ने बनाया था। उनके बेटे पुनीत प्रकाश मेहरा ने मुंबई के जुहू पुलिस थाने में कॉपीराइट का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया था। इस शिकायत में कहा गया है कि इस फिल्म के राइट्स केवल मेहरा परिवार के पास हैं।

    मेहरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेहरा फैमिली की इजाजत के बिना बॉक्स सिनेमा चैनल ने 12 मार्च 2020 को फिल्म का प्रसारण किया था। इसके बाद पुनीत मेहरा ने 7 अक्टूबर 2020 को केस दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया है कि प्रकाश मेहरा के जाली सिग्नेचर के जरिए फिल्म के प्रिंट्स को 1998 से बेचा जा रहा था।
    'मैं अमिताभ को नहीं छोड़ूंगी', जब कुछ घंटों में हमेशा के लिए बदल गई रेखा की जिंदगी, 'पति-पत्नी और वो' के रिश्ते का अंत होता है दर्दनाक
    • पति-पत्नी जहां एक साथ मिलकर एक खूबसूरत परिवार बनाते हैं, वहीं किसी तीसरे के आने की खनक ही इस बसे-बसाए परिवार को बर्बाद करने के लिए काफी होती है। इसका अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए कि अमिताभ की जिंदगी में रेखा के कदम रखते ही वह इस बात को पूरी तरह से भूल गए थे कि वह एक शादीशुदा मर्द हैं, जिनकी शादी को महज अभी एक साल भी नहीं बीता था।

      भले ही रेखा ने कभी भी अमिताभ की बसी-बसाई गृहस्थी को उजाड़ने का काम न किया हो, लेकिन उनकी तरफ से हुई एक चूक का हर्जाना वह आज भी चुका रही हैं। यही एक वजह भी है कि 'पति-पत्नी और वो' का रिश्ता उन तमाम रिश्तों को बर्बाद करता है, जिनका उन्हें एहसास तक नहीं होता। तो बच्चन परिवार की बहू होतीं रानी मुखर्जी! लव मैरेज की उम्मीद कर रहे कपल इससे लें सबक

    Previous Post Next Post