Shilpa Shetty Punjabi Kudi Look: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज पोस्ट करते हैं। इस बार उन्होंने शिल्पा का पंजाबी लुक दिखाया है।
राज कुद्रा ने कैप्शन दिया है, अगर मैंने पंजाब के किसी गांव की लड़की से शादी की होती तो वह ऐसी दिखती। इसके साथ फेस फिल्टर वाला वीडियो है जिसमें शिल्पा शेट्टी पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में 'लौंग-लाची' गाना बज रहा है।
राज कुंद्रा शेयर करते हैं फनी वीडियोज
इससे पहले राज कुंद्रा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें वह गाना गा रहे थे और उनकी बेटी समिषा उनको कॉपी करती दिख रही थी। राज कुंद्रा ने फेस फिल्टर लगाकर 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का देसी वर्जन भी बनाया था। इसमें वह और शिल्पा शेट्टी फनी लुक में नजर आ रहे थे।