बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ को हम सभी जानते हैं। नेहा कक्कड़ ने कई सारी फिल्मों में भी बेहतरीन गाना गाया है। कुछ महीनों पहले उनकी शादी रोहनप्रीत के साथ हुई। नेहा कक्कड़ की शादी 24 दिसंबर को हुई। अपने शादी के कई सारे फोटोस नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर डाले और यह सारी फोटोस सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुई।

नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी को एकदम रीति रिवाज के साथ किया। इनकी शादी आलीशान शादी से कम नहीं थी। इन्होंने अपनी शादी में गुलाबी कलर का लहंगा एवं बहुत ही हैवी ज्वेलरी पहना जो उनकी खूबसूरती को बहुत ही ज्यादा बढ़ा रहा था।

नेहा कक्कर अपनी शादी की सारी फोटोस सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी और अपलोड करते करते वह यह भी लिख रही थी अपने फैंस के लिए कि तुम्हें मेरा हाल पता है? मैं ऐसा महसूस कर रही हूं कि मैं दुनिया की सबसे प्यारी और सबसे खुशनसीब दुल्हन हूं।

जब से यह सारे वीडियो एवं फोटोस सोशल मीडिया यूट्यूब पर अपलोड हुए थे, तब से यह सभी फोटोस, वीडियोस के व्यूज बढ रहे थे। आपको बता दें कि नेहा कक्कर का नेकलेस मोतियों एवं डायमंड से बना हुआ था। वह काफी हैवी था और काफी ब्यूटीफुल भी।

नेहा कक्कर की शादी किसी आलीशान शादी से कम नहीं थी। इसमें नेहा कक्कड़ के रिश्तेदारों के साथ साथ उनके दोस्त और बॉलीवुड के कई बेहतरीन और बड़े सेलिब्रिटी भी आए हुए थे। उन्होंने नेहा कक्कड़ के इस शादी को काफी इंजॉय किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

हालांकि सोशल मीडिया पर कई सारे फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए हैं जो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी से जुड़े हैं लेकिन एक फोटो से पता चला है कि रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ के गले में मंगलसूत्र डाल रहे हैं और कैमरामैन फोटो खींच रहा है यह फोटो बहुत ही प्यारा लग रहा था |

और दूसरी फोटो में यह पता चला कि रोहनप्रीत नेहा कक्कर की मांग में सिंदूर भर रहे हैं और यह फोटो भी काफी वायरल हुआ। इस फोटो को लोगों ने देखा, जिससे इसमें लाइक, कमेंट और व्यूज भी काफी बढे
