लाडले को बिगाड़ रही हैं Kareena Kapoor! सैफ अली खान ने इंटरव्यू में किया था Taimur की गलत आदतों का खुलासा

लाडले को बिगाड़ रही हैं Kareena Kapoor! सैफ अली खान ने इंटरव्यू में किया था Taimur की गलत आदतों का खुलासा

 1 साल पहले इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने तैमूर के बारे में बताया था। सैफ अली खान समझते हैं कि बच्चा ज्यादा करीना कपूर के साथ रहने की वजह से काफी सारी फालतू बातें सीख चुका है। इसका असर उन्हें घर में भी देखने को मिलता है। बेटे मां की लाडले होते हैं इसलिए बच्चे की बिगड़ने का कारण मां के ऊपर बता दिया जाता है कि मां ने ही बच्चे को बिगाड़ रखा है।

सैफ अली खान ने यह भी बताया कि तैमूर अब घर में बहुत ही ज्यादा अकड़ दिखाने लगे हैं और यह सिर्फ और सिर्फ करीना कपूर की सिखाई हुई बातें हैं। इंटरव्यू के दौरान में वह कहते हैं कि तैमूर अब स्कूल ना जाने की जिद करते हैं और वह भी बहुत ज्यादा गुस्से में।

आपको बता दें कि तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था और बीते हुए 20 दिसंबर को यह 4 साल की हो गए थे। आपको सुनकर अच्छा लगेगा कि लॉकडाउन के पहले से ही उन्होंने स्कूल जाना शुरू कर दिया था। वह स्कूल तो जाते थे पर रोते हुए।

तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान करीना से पूछ लिया कि अगर भविष्य में आपका बेटा तैमूर अगर अपनी गर्लफ्रेंड को घर लेकर आता है तो आपका क्या रिएक्शन होगा। इस क्वेश्चन को पूछने के बाद सभी लोग करीना का आंसर सुनने के लिए बेताब हो गए। फिर कुछ देर बाद सोच कर करीना ने कहा कि वह अपने बेटे को इसकी इजाजत कभी नहीं देगी । वह अपने बेटे को बहुत ज्यादा समझाएगी कि इन सभी चीजों में ध्यान ना दें।

करीना कपूर द्वारा दिए गए एंसर को जानकर सभी लोग खुश हो गए। फिलहाल तो हम आपको बता दें कि तैमूर एक बहुत ही छोटे और बहुत प्यारे बच्चे हैं। वह अपने माता-पिता की काफी बातें भी मानते हैं। वह सबसे काफी रिस्पेक्ट के साथ बात भी करते हैं।

Previous Post Next Post