Bollywood Celebs Lohri 2021 Wishes: दिलजीत दोसांझ, कंगना रनौत, अदनान सामी से लेकर अमिताभ बच्चन तक...बॉलिवुड सिलेब्स ने लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं।

दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट किा है, इस साल की लोहड़ी किसानों के साथ... बाबा सबका भला करे।
कंगना रनौत ने अपने बचपन की हिमाचल वाली लोहड़ी याद की है। उन्होंने बताया है कि हिमाचल में लोहड़ी गाने का रिवाज है, बचपन में वह ग्रुप बनाकर लोहड़ी गाती थीं और पड़ोसियों से पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करती थीं।
अनुपम खेर ने मेसेज लिखा है, लोहरी दियां लख लख वधाइयां।
अमिताभ बच्चन ने की सुख-शांति की दुआ
अदनान सामी ने मेसेज किया है, सभी को मेरे प्यार और दुआओं के साथ हैपी लोहड़ी।
