Lohri 2021: दिलजीत दोसांझ, कंगना रनौत से लेकर अदनान सामी तक सिलेब्स ने यूं दी लोहड़ी की बधाई

Lohri 2021: दिलजीत दोसांझ, कंगना रनौत से लेकर अदनान सामी तक सिलेब्स ने यूं दी लोहड़ी की बधाई

 

Bollywood Celebs Lohri 2021 Wishes: दिलजीत दोसांझ, कंगना रनौत, अदनान सामी से लेकर अमिताभ बच्चन तक...बॉलिवुड सिलेब्स ने लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं।

 
kangana ranaut
क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के बाद अब वक्त है लोहड़ी की धूम का। पूरे देश में ये त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलिवुड सिलेब्स ने इस मौके पर फैन्स और फ्रेंड्स को सोशल मीडिया पर विश किया है। लोहड़ी की शुभकामनाएं देने के लिए दिलजीत दोसांझकंगना रनौत, अमिताभ बच्चन सहित कई सिलेब्स के ट्वीट किए हैं।

    बॉलिवुड सिलेब्स ने दीं लोहड़ी की बधाई
    दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट किा है, इस साल की लोहड़ी किसानों के साथ... बाबा सबका भला करे।


    कंगना रनौत ने अपने बचपन की हिमाचल वाली लोहड़ी याद की है। उन्होंने बताया है कि हिमाचल में लोहड़ी गाने का रिवाज है, बचपन में वह ग्रुप बनाकर लोहड़ी गाती थीं और पड़ोसियों से पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करती थीं।


    अनुपम खेर ने मेसेज लिखा है, लोहरी दियां लख लख वधाइयां।

    अमिताभ बच्चन ने की सुख-शांति की दुआ

    अदनान सामी ने मेसेज किया है, सभी को मेरे प्यार और दुआओं के साथ हैपी लोहड़ी।

      Previous Post Next Post