
भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक हफ्ते में दूसरी बार महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway Of India) जाकर सैर करते हुए देखा गया. शर्मा के साथ इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी रहीं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ इस बीते सप्ताह गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किए गए थे.
रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह दोनों ही कपल इन दिनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. सैर के दौरान दोनों कपल को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी देखा गया. शर्मा ने जहां वाइट कलर का मास्क पहन रखा था, वहीं रितिका ब्लू कलर की मास्क में नजर आ रही हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट, T20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले महीने पांच फरवरी से हो रही है.


वहीं तीसरा एवं चौथा टेस्ट मुकाबला 24 फरवरी से 28 फरवरी और चार मार्च से आठ मार्च के बीच गुजरात (Gujarat) स्थित सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा.