
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी मंगेतर नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की तैयारिया जोरों शोरो से शुरू हैं. वरुण धवन अपनी बचपन की साथी के आज शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. वरुण और नताशा की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. अलिबाग में ग्रैंड वेडिंग समारोह के बाद यह लवी डवी कपल हनीमून के लिए तुर्की जाने की तैयारिया कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्टस की माने तो, वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बाद तुरंत हनीमून के लिए रवाना होंगे. यह कपल हनीमून के लिए तुर्की जाएंगे. वरुण ने हनीमून के लिए तुर्की की खुबसूरत जगह इस्तांबुल के 'सिरागन पैलेस केम्पिंस्की' (Ciragan Palace Kempinski) लग्जरी होटल चूस किया हैं. समुद्र किनारे के तहत यह आलिशान होटल शहर का सबसे मंहगा होटल माना जाता हैं. इतना ही नहीं ये दुनिया की सबसे महंगे होटल की लिस्ट में भी आता है. यह भी पढ़े:
बता दें की वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रसमें अलीबाग के आलिशान होटल 'द मेंशन हाउस' में परिवार और करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के साथ पारंपारिक तरीके से शुरू हो चुकी हैं. इस शादी में शरीक होने के लिए करण जौहर, मनीष मल्होत्रा भी शामिल हुए हैं. ख़बरों की माने तो वरुण और नताशा का शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में भी आयोजीत किया जाएगा.