
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal)शादी के बंधन में बन चुके हैं. दोनों ने अलीबाग के द मेंशन हाउस रिजॉर्ट में शादी रचाई. कोरोना की वजह से इस शादी में बेहद कम ही लोग शामिल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में महज 50 लोगों तक ही लोग शामिल हुए. ऐसे में खबर है कि वह जल्दी अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण 2 फरवरी को अपनी शादी का आलीशान रिसेप्शन देंगे. रविवार की शादी के बाद वरुण और नताशा के कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. शादी के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वरुण डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वरुण अपने फिल्म मैं तेरा हीरो के को-स्टार कविश मजूमदार के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.
आपको बता दें वरुण की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पहुंचे. जिसमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और आशीष खेतान मौजूद थे. वरुण नताशा दोनों बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को अब शादी का नाम दे दिया है. दरअसल यह दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में इन्हें अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा. लेकिन अब