Yael Shelbia Photos: दुनिया की सबसे खूबसूरती लड़की है 18 साल की ये मॉडल, इंटरनेट पर हो चुकी हैं नफरतों का शिकार

Yael Shelbia Photos: दुनिया की सबसे खूबसूरती लड़की है 18 साल की ये मॉडल, इंटरनेट पर हो चुकी हैं नफरतों का शिकार

 Yael Shelbia Photos: दुनिया की सबसे खूबसूरती लड़की है 18 साल की ये मॉडल, इंटरनेट पर हो चुकी हैं नफरतों का शिकार

Yael Shelbia Photos: 

इजराइली मॉडल और एक्ट्रेस येल शेल्बिया जिन्होंने साल 2020 में 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की' (World's Most Beautiful Face) का खिताब जीता था उन्होंने अब सोशल मीडिया पर ट्रोल्स (Trolls) को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. येल ने टीसी कैंडलर के वार्षिक 'साल के 100 खूबसूरत चेहरों' में सबसे अव्वल स्थान पर अपनी जगह बनाई थी. कुछ वर्षों पर पहले जब 6 साल की Thylane Blondeau ने ये पुरस्कार जीता था, तभी से ही ये कम्पटीशन सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया था.

एल शेल्बिया ने बताया कि उनकी जीत की खुशी ने उन्हें हिम्मत दिया जिसके बलबूते वो ट्रोल्स को नजरअंदाज करके आगे बढ़ सकी हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों मैसेजेस मिले लेकिन उसमें सभी मैसेजेस बधाई देने वाले नहीं थे.


येल ने द सन से हुई बातचीत में कहा, "मुझे फैंस का काफी प्यार और समर्थन मिला है. इसमें कई सारे ट्रोल्स के मैसेजेस भी मिले हैं जो अच्छे नहीं थे. उन्होंने बताया कि उन्हें नफरत कहने वाले अक्सर कहते थे कि वो लोगों का ध्यान पाने लायक नहीं हैं.


येल शेल्बिया ने अपनी इस जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके लिए वोट करके तथा उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचाया. उनके वीडियो पर तकरीबन 4000 से ज्यादा लोगों के कमेंट हैं जिसमें एक तरफ लोगों ने उन्हें बधाई तो कई लोगों ने उन्हें हैशटैग #UglyQueen के साथ ट्रोल भी किया.

बता दें कि शेल्बिया ने किम कार्दशियन के केकेडब्ल्यू ब्यूटी ब्रैंड के लिए मॉडलिंग की है तथा काइली जेनर के स्किन प्रोडक्ट्स का भी प्रचार किया है. वर्तमान में वो ब्रैंडन कोर्फ को डेट कर रहे हैं जोकि अमेरिकी रईस समनर रेडस्टोन के पोते हैं.

Previous Post Next Post