सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्हें गुजरे 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन उनके केस पर अभी भी पुलिस की जांच जारी है। इन 10 दिनों में बॉलीवुड में काफी हंगामा मच चुका है। एक ओर जहां नेपोटिज्म और पक्षपात को लेकर चर्चा जारी है, वहीं सुशांत केस पर सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है।
सुशांत केस में खासकर करण जौहर और सलमान खान को काफी ट्रोल किया गया है। लोगों का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में इन लोगों ने सुशांत के साथ पक्षपात किया था, जिस वजह से वह अवसाद में थे और फिर उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाया।

Salman Khan
सुशांत के केस के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा फिर से काफी गर्म हो चुका है। लेकिन इसके साथ साथ कई खुलासे हुए हैं। चाहे वह दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप का खान परिवार को लेकर खुलासा हो या सोनू निगम के म्यूजिक माफिया आरोप। देखने वाली बात यह है कि इन सभी मामलों में सलमान खान का नाम सामने लाया गया है। और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है।

सलमान खान ने किया था बैन
अफवाहों में है कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत को बैन रखा था। जिसे लेकर सलमान को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। यहां तक कि बिहार में उनपर दो कोर्ट केस भी किये जा चुके हैं और बीइंग ह्यूमन स्टोर में तोड़फोड़ किया गया।

सुशांत से अनबन की खबरें
रिपोर्ट्स थी कि सूरज पंचोली और सुशांत में एक पार्टी के दौरान झड़प हो गई थी। जिसके बाद सलमान खान ने सुशांत पर काफी गुस्सा किया था और फिर उसे कई फिल्मों से बैन करा दिया था। हालांक सुशांत के निधन के बाद सूरज पंचोली ने इन रिपोर्ट्स को कोरी अफवाह कहा है।

सोनू निगम का बड़ा खुलासा
हाल ही में सोनू निगम ने भूषण कुमार को म्यूजिक माफिया बताते हुए वीडियो रिलीज किया। उसी में उन्होंने यह भी कहा कि"मेरे साथ ऐसा हो चुका है कि मेरे गाने कोई दूसरा एक्टर तय करता है। वही एक्टर जिसपर आज कल लोग उंगलियां उठ रहे हैं, वो कह रहा है कि इससे गाने मत गवाओ। उसने अरिजीत सिंह के साथ भी वही कर रखा है।"
यहां सोनू निगम सलमान खान की बात कर रहे हैं।

सलमान खान से क्यों है तकरार!
काफी कम लोगों को पता होगा कि फिल्म 'किक' का मशहूर ट्रैक हैंगओवर सोनू निगम की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था.. लेकिन फिर बिना उन्हें बताए ही वह गाना सलमान खान की आवाज में रिकॉर्ड कर रिलीज कर दिया गया।
सोनू निगम ने कहा था- हां मैंने ये गाना रिकॉर्ड किया था। बाद में मुझे न्यूपेपर से पता चला कि वह गाना सलमान खान की आवाज में रिलीज हो चुका है। मुझे इस गाने के लिए फीस तक नहीं दिया गया।
वहीं, एक शो के दौरान सलमान खान ने स्टेज पर सोनू निगम के सामने कहा था कि उन्हें अपनी फिल्मों के गानों के लिए किसी प्लेबैक सिंगर की जरूरत नहीं।

अभिनव कश्यप ने लगाया आरोप
दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया कि दबंग के बाद किस तरह सलमान खान और उनके परिवार ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही है।

बीइंग ह्यूमन धोखा है
वहीं, बिहार में सुशांत के फैंस ने सलमान खान के फैशन आउटलेट बीइंग ह्यूमन के शोरूम पर तोड़फोड़ कर डाली है। ये शो रूम बिहार के पटना में है जहां पर उनके पोस्टर्स को निकाल दिया गया और जमकर नारेबाजी भी कई गई।