सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया को हो सकती हैं 10 वर्ष की जेल

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया को हो सकती हैं 10 वर्ष की जेल



नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) का सुसाइड केस ( Suicide Case ) रोज़ाना एक नया मोड लेता जा रहा है. केस में कई बड़े खुलासे होते जाते जा रहे हैं. अब एक्टर सुशांत की मृत्यु को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड ( Sushant Girlfriend ) की रिया चक्रवर्ती ( Rhea chakraborty ) की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. रिया के विरूद्ध ( Case file against Rhea chakraborty ) अब एक मुद्दा दर्ज हो गया है. जी हां, 420 व 306 धारा के भीतर रिया पर मुद्दा दर्ज कराया गया है. जिसकी सुनवाई 24 जून को मुकर्रर की गई है.


रिया पर यह मुद्दा मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदारलत में पताही निवासी कुंदन कुमान ( Kudan Kumar ) ने दर्ज कराया है. कुंदन कुमार ने अपने परिवाद में आरोप ( Kundan Kumar blame ) लगाते हुए सुशांत को छल के साथ प्यार में फंसाकर उनके विश्वास को जीत कर उनके साथ मानसिक ( Mentally व आर्थिक उत्पीड़न ( financial assault ) करने का आरोप लगाया है. उनका यह भी बोलना है कि रिया सुशांत ( Rhea Sushant ) के नाम पर इंडस्ट्री में नाम बनाती रही हैं व जब उनका कार्य पूरा हो गया तब उन्होंने सुशांत को दूध में मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया. जिसकी वजह से वह डिप्रेशन ( Sushant was depressed ) में चले गए व उन्होंने विवशता में आकर सुसाइड जैसा भायनक कदम उठा लिया. उनका यह भी दावा है कि रिया सुशांत की बिजनेस पार्टनर ( Sushant business partner Rhea ) थीं. जिसमें उनका बहुत ज्यादा बड़ा हाथ है.
रिया पर 420 व 306 धारा के भीतर दर्ज हुए मुद्दे में यदि कुंदन कुमार द्वारा लगाए गए आरोप ठीक पाए जाते हैं तो उन्हें 10 वर्ष की के कैद हो ( Rhea imprisoned for 10 years ) सकती है. बता दें कुछ समय पहले रिया मुंबई के ब्रांदा पुलिस स्टेशन ( Mumbai bandra police station ) भी गई थीं. जहां पर पुलिस ने उनसे करीबन 11 घंटे पूछताछ की थी. सशांत को लेकर वैसे ही सबकी नज़रे रिया अटकी हुईं हैं ऐसे में उनकी व निर्देशक महेश भट्ट ( Director Mahesh Bhatt ) की कुछ फोटोज़ भी सोशल मीडिया ( Rhea Mahesh photos viral ) पर वायरल हो गई. जिसके बाद से रिया पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. सुशांत सुसाइड केस ( Sushant Suicide case ) में निर्देशक करण जौहर (Karan Johar ), संजय लीला भांसली ( Sanjay Leela Bansali ), एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) व सलमान खान ( Salman Khan ) के विरूद्ध केस दर्ज हो चुका है. इन सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने ही सुशांत को सुसाइड ( Forced to commit suicide ) करने पर विवश किया है.
Previous Post Next Post