सुशांत की तेरहवीं- भावुक हुए 'धोनी' के कोस्टार, कहा-'तुम्हारा होना ही समाधान था, तुम्हारा जाना नहीं'

सुशांत की तेरहवीं- भावुक हुए 'धोनी' के कोस्टार, कहा-'तुम्हारा होना ही समाधान था, तुम्हारा जाना नहीं'

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए 13 दिन बीत चुके हैं। उनकी तेरहवीं पर उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। वहीं, फैंस और उनके चाहने वाले भी सुशांत को याद कर रहे हैं। फिल्म धोनी में उनके को-स्टार रहे एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने भी सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने सुशांत के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। 
क्रांति प्रकाश झा ने लिखा- प्यारे भईवा, कहा जाता है कि तेरहवें दिन, आत्मा मुक्त होकर परमात्मा से मिल जाती है, वह सारे ससांरिक बंधानों से मुक्त होकर अपना सफर आगे बढ़ाती है। तुम्हे गुजरे 13 दिन हो चुके हैं और मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम्हारे जाने से एक खालीपन है, जो कभी भर नहीं पाएगा। अब यह हम पर, आपके चाहने वालों पर है कि हम तुम्हारी विरासत को और आगे ले जाएं।


Sushant Singh Rajput

एक्टर ने आगे लिखा- "पहली बार जब तुमसे मिला था लगा ही नहीं था की तुम एक बड़े स्टार हो, जब तुम्हें पता चला कि हम भी पटना से हैं तो एक आत्मीयता सी बन गयी थी और सीधा मुँह से 'भईवा' निकला था। कम सिंघारे/समोसे मिर्च और चटनी के साथ नहीं खाए थे हमने। कम ही मिले पर इतनी तसल्ली ज़रूर थी की तुम हो.. सिर्फ़ हमारे लिए ही नहीं अपितु अपने तमाम चाहने वालों के लिए.. जो भी रहा हो पर - 'तुम्हारा होना ही समाधान था, तुम्हारा जाना नहीं'
 

क्रांति प्रकाश झा ने लिखा पोस्ट

"प्रार्थना है की अब उस रिक्तता को ईश्वर अपनी पूर्णता से भर दें .. आपके सब fans से भी प्रार्थना, अनुरोध, विनती की जीवन में चाहे कुछ भी हो जाए, परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन विषम क्यूँ ना हों पर हमेशा ध्यान रखें- आपका होना ही समाधान है, आपका जाना नहीं.."

जनता भी अपने अंतर्मन को टटोलें

इससे पहले भी एक्टर ने सुशांत को याद करते हुए पोस्ट लिखा था। उन्होंने फैंस के लिए लिखा था कि-
"क्यों किसी अच्छे कलाकार फिल्म नहीं चलती, क्योंकि उसके पीछे कोई खड़ा नहीं है। सिर्फ उसकी मेहनत, टैलेंट और जनता के प्यार के अलावा। जनता क्या सिर्फ उन्हें ही चाहती है, जिसका चकाचौंध ज्यादा है.. जिसकी फॉलोइंग ज्यादा है। आप भी अपने अंतर्मन को टटोलें।"

अपने सितारों और सुपरस्टार्स को सावधानी से चुनें

एक्टर ने लिखा- चकाचौंध से बाहर निकलकर कभी सोचें.. आपके प्यार ने ही उनको भी बनाया है, आपके प्यार ने ही उस चकाचौंध को सजाया है। अपनी- अपनी जिम्मेदारी समझें।

5 मिलियन बढ़े फॉलोअर्स

फैंस लगातार सुशांत से जुड़ी यादें, उनकी बातें, तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। बता दें, 13 दिनों में इंस्टाग्राम पर सुशांत के फॉलोअर्स 5 मिलियन तक बढ़ चुके हैं। इंस्टाग्राम ने उनका अकाउंट अमर बना दिया है।


ट्विटर पर ट्रेंड

ट्विटर पर सुशांत लगातार 13 दिनों से ट्रेंड कर रहे हैं। आज उनके तेरहवीं पर फैंस #SushantInOurHeartsForever ट्रेंड कर रहे हैं।

तेरहवीं पर परिवार ने जारी किया संदेश

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 13 दिन हो चुके हैं। ऐसे में उनके शोक संतप्त परिवार ने एक आधिकारिक संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने सुशांत को अलविदा देते हुए कहा कि, दुनिया के लिए वह सुशांत सिंह राजपूत था, लेकिन हमारे लिए सिर्फ हमारा गुलशन था।

परिवार ने बताया कि, उसकी यादों को संजोने के लिए हमने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की है। जिसका उद्देश्य सुशांत के पसंदीदा क्षेत्र जैसे कि सिनेमा, विज्ञान और खेल में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन व प्रोत्साहन देना है।
Previous Post Next Post