
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, जब से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने का ऐलान हुआ है, तभी से मेकर्स इस शो के नए सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन खत्म होते ही बिग बॉस 14 का काम शुरू हो जाएगा। हम आपको बता रहे हैं बिग बॉस से जुड़ी वो हर जानकारी, जो आप जानना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही लॉकडाउन के बाद बिग बॉस की शूटिंग शुरू हो जाए, लेकिन कोरोना के चलते इस बार कुछ खास सावधानियां बरतनी होंगी। मेकर्स इस बार शो के सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेंगे। ऐसे में हो सकता है कि 'बिग बॉस 14' की थीम कोरोना वायरस पर बेस्ड हो।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार 'बिग बॉस 14' की थीम 'जंगल' होगी, जहां पर सेलेब्रिटीज के साथ-साथ आम आदमी भी शो में पार्टिसिपेट कर पाएंगे।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' के कई एपिसोड अब तक ऑनएयर नहीं हो पाए हैं। ऐसे में बिग बॉस के शुरू होने में भी देर हो सकती है।
मेकर्स 'बिग बॉस 14' को अक्टूबर में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उसी दौरान अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी ऑनएयर हो सकता है। ऐसे में कौन आगे निकलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।

इस बार भी बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ही होंगे। वो अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस से ही शो के प्रोमो और एपिसोड्स की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है सलमान खान 'बिग बॉस 14' के सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस करने पर भी जोर देंगे।
