
Bigg Boss 14, shantipriya : कुछ महीने पहले ही Bigg boss 13 खत्म हुआ है. इस सीजन ने काफी टीआरपी बटोरी थी. अब सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फैंस को जानने की उत्सुकता है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन- कौन कंटेस्टेंट होंगे. अब खबर आ रही है कि अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस शांतिप्रिया को बिग बॉस के इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है.
नवभारत टाइम्स से बात करते हुए शांतिप्रिया ने कहा कि 'यह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. ऐसे में कौन बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा. मैं भी इसमें पार्टिसिपेट करना चाहूंगी.' हालांकि आधिकारिक लिस्ट आने के बाद ही शो को लेकर उनके नाम की पुष्टि हो सकेगी.
वहीं, स्पॉटबॉय के मुताबिक 'बिग बॉस 14' के लिए शांतिप्रिया को अप्रोच नहीं किया गया है और वो इस शो में नजर नहीं आएंगी. बात की जाए सलमान खान के इस रिएलिटी शो की तो इस बार घर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि इस बार शो का थीम हॉरर होने वाला है.
बता दें कि शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सौगंध' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फिल्म सौगंध के जरिए सिर्फ शांतिप्रिया ने ही डेब्यू नहीं किया था, बल्कि ये अक्षय कुमार की भी पहली फिल्म थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके बाद उन्होंने मिथुन की भी कई फिल्मों में काम किया.
इसके अलावा शांतिप्रिया ने 2002 में मुकेश खन्ना के साथ टीवी साइंस सीरियल 'आर्यमान - ब्रह्मांड का योध्दा' में भी नजर आई थीं. वह अभिनेत्री भानुप्रिया की छोटी बहन हैं और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. अभिनेत्री ने 1988 में एक तमिल फिल्म 'इंगा ओरु पट्टुकरन' के साथ करियर की शुरुआत की थी.
