आखिर क्यों सुशांत ने 15 करोड़ के फेयरनेस क्रीम के ऑफर को ठुकराया था?

आखिर क्यों सुशांत ने 15 करोड़ के फेयरनेस क्रीम के ऑफर को ठुकराया था?


सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की वजह बहुत लोग यह बता रहे हैं कि वह पैसे की तंगी से जुझ रहे थे. लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस जांच में हो चुकी है कि सुशांत के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. 

यहीं वजह है कि 2018 में सुशांत ने एक फेयरनेस क्रीम की ऐड ऑफर को ठुकरा दिया था. सुशांत को यह कंपनी 15 करोड़ रुपये देकर साइन कर रही थी इसके बावजूद सुशांत ने इसे करने से मना कर दिया. सुशांत ने इस ऑफर को यह कह कर मना किया कि एक जिम्‍मेदार एक्‍टर और नागरिक होने के नाते हमें किसी ऐसे विज्ञापन से नहीं जुड़ना चाहिए जो त्‍वचा के किसी एक रंग को दूसरे रंग से बेहतर बताए.
सुशांत अक्सर सोशल चीजों पर बोला करते थे. सुशांत को कंपनी 3 सालों के लिए साइन कर रही थी और इसके लिए उन्हें 6 कॉमर्शियल ऐड शूट करने थे. सुशांत की तरह ही बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी फेयरनेस क्रीम के ऑफर को मना कर दिया था. कंगना को इस ऐड के लिए 2 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे.
बता दें कि बॉलीवुड में एक्टर-एक्ट्रेस फेयरनेस क्रीम को लेकर उस समय जागरूक हुए जब एक्टर अभय देओल ने फेयरनेस क्रीम को लेकर एक बयान दिया था.
Previous Post Next Post