Twitter पर लोग बोले - Akshay Kumar और Sonu Sood को मिले भारत रत्न

Twitter पर लोग बोले - Akshay Kumar और Sonu Sood को मिले भारत रत्न

Bharat Ratna Akshay Kumar Sonu Sood: Fans Demands Bharat Ratna for ...
यूं तो कई हस्तियों मे कोरोनावायरस के इस दौर में कई काम काम किए, लेकिन Akshay Kumar and Sonu Sood के काम लोगों के जेहन में इस कदर समाए हैं कि वो इन दोनों के लिए 'भारत रत्न' की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर ट्रेंड रहा कि अक्षय कुमार और सोनू सूद को कोविड-19 में उनकी सामाजिक मदद के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाए। लोगों ने अक्षय कुमार के पीएम फंड में किए दान का यहां याद किया और सोनू सूद ने जिस कदर माइग्रेंट्स की घर पहुंचने में मदद की... उसका जिक्र किया है।
बता दें कि सोनू सूद ने जब अपना होटल क्वारेंटीन सेंटर बनाने के लिए दिया था जब वो चर्चा में नहीं थे। सोनू के उस काम को ज्यादा पसंद किया गया जो उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को उनके गृहनगर पहुंचाकर किया।

सोनू ने मुंबई से बिहार, यूपी, मप्र के लिए बसें चलवाईं और मजदूरों को बिना पैसा लिए उनके घरों तक पहुंचाया। इस दौरान सोनू ने उनके खाने - पीने का इंतजाम किया। उन्होंने तब लोगों से कुछ वॉट्सएप नंबर देकर अपील की थी जो भी अपने घर जाना चाहता है वो उनसे संपर्क कर सकता है।

इसी तरह अक्षय कुमार उन शुरुआती कलाकारों में थे जिन्होंने पीएम केअर फंड में दान दिया था। अक्षय कुमार ने इस फंड में 25 करोड़ रुपए दिए। किसी भी फिल्मी सेलेब्रिटी द्वारा दिया गया यह सबसे बड़ा दान है। बड़े फिल्मी सितारों ने दान तो इससे बड़े दिए हैं लेकिन अलग - अलग अंदाज में जैसे कई हफ्तों तक ये सेलेब्स जरूरतमंदों के खाने - पीने का इंतजाम करते रहे, डॉक्टर्स और पुलिस को पीपीई किट देते रहे।
Previous Post Next Post