डॉक्टर असीम गुप्ता की फैमिली को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार, कोरोना वायरस की वजह से हुई मौत

डॉक्टर असीम गुप्ता की फैमिली को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार, कोरोना वायरस की वजह से हुई मौत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टर असीम गुप्ता के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है।
नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर असीम गुप्ता ने कल कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया। इस संबंध में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया कि हमने एक बहुत ही वैल्यूएबल फाइटर को खो दिया है। दिल्ली उनकी भावना और बलिदान को सलाम करती है। मैंने उनकी पत्नी से बात की और अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया। अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में डॉक्टर असीम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा 3 जून को डाॅक्टर असीम गुप्ता कोरोना वायरस की चपेट में आए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दाैरान कल रविवार को साकेत के मैक्स अस्पताल में उनका निधन हो गया। मृत डाॅक्टर असीम गुप्ता की पत्नी भी जो एक डॉक्टर हैं। वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। हालांकि अब वह ठीक हो गई हैं।

असीम गुप्ता कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा में सक्रिय थे
डॉक्टर असीम गुप्ता कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा में करने में काफी आगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर असीम गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में सीनियर स्पेशलिस्ट थे। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 5,48,318 हो गए हैं। मृतकों की संख्या भी 16,475 पहुंच गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 19,459 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित 380 लोगों की माैत भी हुई है। यह लगातार छठा दिन है कि कोरोना वायरस संक्रमण 15,000 से अधिक बढ़ गया है। सकि्रय मामलों की संख्या 2,10,120 है जबकि 3,21,722 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा एक मरीज पलायन कर चुका है। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं।
Previous Post Next Post