
Jitendra Kumar कुमार चर्चा में हैं क्योंकि उनकी नई फिल्म Chaman Bahar जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खास मुकाम हासिल कर चुके जितेंद्र कुमार ने Sushant Sing Rajput की मौत पर भी कुछ कहा है। उन्होंने साफ कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए बॉलीवुड को दोष देना ठीक नहीं है। बता दें कि सुशांत ने अपने घर आठ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। तभी से नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर बॉलीवुड पर अंगुलियां उठ रही हैं। कई बड़े नामों पर तो एक केस भी दर्ज हो चुका है। कुछ प्रोडक्शन हाउसेस के सुशांत को बैन किए जाने की खबरें भी हैं।
एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जितेंद्र कुमार ने कहा है 'यह दुख:द और शॉकिंग है। समस्या सिर्फ बॉलीवुड की नहीं है, हर जगह की है। सभी इंडस्ट्रीज में ऐसा हो रहा ह, चूंकि फिल्मी दुनिया पर सभी की निगाह आसानी से पहुंचती है तो वो निशाने पर है।'
बता दें कि जितेंद्र के नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तो कई सीरीज हैं लेकिन उन्हें बड़ा ब्रेक हाल ही में आई 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में मिला था। इसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ दिखे थे और फिल्म ने अच्छा धंधा टिकट खिड़की पर किया था।
सुशांत की आत्महत्या के मामले में जितेंद्र कुमार ने इतना जरूर कहा है कि इंडस्ट्री को यह जरूर सीखना चाहिए कि कैेस यहां एक - दूसरे का ख्याल रखा जा सकता है। उन्होंने यह राय भी दी है कि कलाकारों को पूरे वक्त अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क में रहना चाहिए, उनसे बात करते रहना चाहिए।