गृहमंत्री Amit Shah तक पहुंचा Sushant के मौत का मामला, BJP सांसद ने पत्र लिखकर की ये मांग

गृहमंत्री Amit Shah तक पहुंचा Sushant के मौत का मामला, BJP सांसद ने पत्र लिखकर की ये मांग



Sushant Singh Rajput Case

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से पुलिस उनके सुसाइड के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। इसके लिए अब तक पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। इस मामले में अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों के विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराये जाने की मांग की है।
निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री में माफिया से संबंध रखने वालों का नियंत्रण है। ऐसे में जब कोई प्रतिभाशाली छोटे शहरों से यहां आता है तो उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाता। निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा, छोटे शहरों के प्रतिभाशाली यहां अपनी जगह नहीं बना पाते। और अगर कोई सुशांत सिंह राजपूत के जैसे कोशिश करता है तो उसे माफिया से संबंध रखने वाले लोग इस कदर परेशान करते हैं कि लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि ‘इस उद्योग के ‘रोजमर्रा के कामकाज का नियमन करने' के लिए और किसी न किसी रूप में चल रही ‘अवैध गतविधियों' को नियंत्रित करने के के लिए एक कानूनी ढांचे की तत्काल जरूरत है। वर्तमान स्थिति को जानने के लिए और कानूनी ढांचे में सुधार के लिए एक समिति के गठन की आवश्यकता है। जिसके बाद उन्होंने पत्र में लिखा है, 'मैं आपसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने लाने और इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री का माफिया के साथ संबंधों का खुलासा करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर विभाग और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक एसआईटी गठित करने का अनुरोध करता हूं।'


आपको बता दें कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हाल ही में एक वीडियो के द्वारा स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बांद्रा पुलिस (Bandra Police) ने इस मामले में अब तक 27 लोगों से पूछताछ की है। पुलिस पर भरोसा रखें। सच सबके सामने लाया जाएगा।
Previous Post Next Post