
प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ आपने न जाने कितनी बार देखी होगी। बाहुबली और भल्लादेव को लड़ते हुए भी आपने न जाने कितनी बार देखा होगा, लेकिन अब बाहुबली और भल्लालदेव की फाइट का ऐसा वीडियो सामने आया है जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
कोरोना वायरस के इस दौर में सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 'बाहुबली' के डायेरक्टर एस.एस राजामौली ने फिल्म के एक सीन का मज़ेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें बाहुबली और भल्लालदेव लड़ने के लिए एक दूसरे के सामने नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में आपको इस आपको कुछ अलग दिखेगा जो आपको फिल्म में नहीं दिखा होगा। इस वीडियो में बाहुबली और भल्लालदेव मास्क पहने नज़र आ रहे हैं।