बाहुबली में आया कोरोना ट्विस्ट, डायरेक्टर राजमौली ने शेयर किया मजेदार वीडियो

बाहुबली में आया कोरोना ट्विस्ट, डायरेक्टर राजमौली ने शेयर किया मजेदार वीडियो


प्रभास और राणा दग्गुबाती
दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से लड़ाई कर रहे हैं. ऐसे में सरकार और सेलेब्रिटी जनता से घर में रहने और सावधानियां बरतने के लिए कह रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर जितना डर लोगों के अन्दर है, उतना ही वो उससे मस्ती लेने में भी आगे हैं. सभी को मास्क पहनने और एक दूसरे से दूर रहने के लिए कहा गया है. ऐसे में लोग बड़ी फिल्मों और एक्टर्स की पुरानी फोटोज को भी मास्क पहना रहे हैं. अब फिल्म बाहुबली से एक मजेदार वीडियो सामने आया है.
भारत की मेगाबजट फिल्म बाहुबली पर भी कोरोना का असर देखने को मिला. कोरोना वायरस से होने वाली जंग में अब माहिष्मती के अमरेन्द्र बाहुबली और भल्लालदेव भी पूरी तैयारी के साथ उतार आए हैं. दोनों ने मास्क लगाए हुए हैं और एक दूसरे का सामना कर रहे हैं. इस वीडियो को बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने शेयर किया है. वीडियो के अंत में लिखा आता है - अब माहिष्मती में भी मास्क जरूरी हैं.





वीडियो के कैप्शन में राजमौली ने लिखा, 'बहुत बढ़िया @avitoonindia and @coollazz #Unitedsoft VFX स्टूडियो टीम. #BBVsCOVID #IndiaFightsCorona #StaySafe. मैं आशा करता हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और इस समय में सावधानी बरतेंगे.'
तोड़े थे ढेरों रिकॉर्ड्स


बता दें कि फिल्म बाहुबली ने देश और दुनियाभर में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी को सभी ने खूब पसंद किया था. साथ ही प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी पर सभी का दिल आ गया था. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी संग राणा दग्गुबाती, रम्या कृष्णन, सत्यराज, तमन्ना भाटिया आदि संग अन्य ने बेहतरीन काम किया था. इस फिल्म फ्रैंचाइजी ने दुनियाभर में लगभग 1500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
Previous Post Next Post