गोविंदा के बेटे यशवर्धन का हुआ कार एक्सीडेंट, एक्टर ने दी घटना की पूरी जानकारी

गोविंदा के बेटे यशवर्धन का हुआ कार एक्सीडेंट, एक्टर ने दी घटना की पूरी जानकारी




बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की कार का 24 जून की रात को एक्सीडेंट हो गया। यह घटना मुंबई के जुहू में हुई है। हालांकि, इस कार एक्सीडेंट में किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है। गोविंदा ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उनके बेटे यशवर्धन सुरक्षित हैं।


गोविंदा ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''मेरे बेटे यशवर्धन कार चला रहे थे और अचानक सामने से एक कार ने आकर टक्कर मारी दी। हालांकि, मेरे बेटे सुरक्षित हैं। उनके हाथों में कुछ चोटें आई हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। कार में भी कुछ खरोंचे आई हैं।''


एक्टर ने आगे कहा, 'हमने पुलिस में शिकायत नहीं की है क्योंकि ड्राइवर ने हमसे माफी मांग ली है। जिस कार से एक एक्सीडेंट हुआ है वह यश चोपड़ा की है। उनके साथ हमारा पुराना संबंध है। उनका ड्राइवर कार चला रहा था और वह भी सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा एक्सीडेंट होने के बाद मौके पर पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने घटना के दौरान मौजूद लोगों से बात भी की।
Previous Post Next Post