
बेटे के एक्सीडेंट पर बोले गोविंदा
आज तक से खास बातचीत में गोविंदा ने कहा- जी हां, ये बात सच है कि कल से मेरे बेटे यशवर्धन के कार एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मैं बताना चाहूंगा कि वो ठीक है और पूरी तरह से स्वस्थ है. ऐसी कोई बात नहीं है वो घर पर आए और हमसे मांफी मांगी. मैटर वही खत्म भी हो गया. वो गाड़ी भी इंडस्ट्री की ही थी. पैम चोपड़ा की वो गाड़ी थी. एक्सीडेंट तो किसी के साथ भी हो सकता है ना.
गोविंदा ने आगे कहा- मैं इतने साल फिल्मों में हीरो रहा हूं. मैं इन सब चीजों पर रिएक्ट नहीं करता हूं कभी. उन्होंने माफी मांगी और हमने दे दी. बता दें कि पैम चोपड़ा डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी हैं. उन्हीं की गाड़ी के साथ गोविंदा के बेटे यशवर्धन का कल शाम छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था.
