सोनू सूद और अक्षय कुमार को 'भारत रत्‍न' देने की मांग, फैन्‍स बोले- इन जैसा कोई नहीं!

सोनू सूद और अक्षय कुमार को 'भारत रत्‍न' देने की मांग, फैन्‍स बोले- इन जैसा कोई नहीं!

NBT
कोरोना महामारी के इस दौर में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने बढ़चढ़कर लोगों की मदद की है। किसी ने पैसों से तो किसी ने भूखों को खाना ख‍िलाया, वहीं सोनू सूद ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। 
href="https://navbharattimes.indiatimes.com/topics/%E0%A4%85%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%AF-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0" style="background-color: white; color: #044e97; font-family: "NotoSans Regular", Arial, Helvetica, sans-serif; font-size: 16px; text-align: justify; text-decoration-line: none;">अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए, जबकि कई दूसरे फंड में भी बढ़-चढ़कर मदद की। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स और फैन्‍स अक्षय कुमार और सोनू सूद को देश के सर्वोच्‍च नागर‍िक सम्‍मान 'भारत रत्‍न' दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
प्रवासियों के लिए मसीहा बने सोनू सूददूसरी ओर, सोनू सूद ने न सिर्फ प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया, बल्‍क‍ि मुंबई में अपने होटल्‍स के दरवाजे कोरोना वॉरियर्स के लिए संक्रमितों के लिए खोल दिए। सोनू ने पंजाब में डॉक्‍टरों के लिए पीपीई किट भी दान किया था।


ट्विटर पर उठी मांग
Previous Post Next Post