कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मोदी सरकार फिर से कर सकती है ये बड़ी घोषणा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मोदी सरकार फिर से कर सकती है ये बड़ी घोषणा

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एक बार फिर से आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है।


क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत सरकार आगामी समय में देश की जीडीपी के एक प्रतिशत के करीब एक और आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि उसने रेटिंग का निर्धारण करते समय एक और राहत पैकेज को भी ध्यान में रखा था।

फिच के डायरेक्टर (सॉवरेन रेटिंग्स) थॉमस रुकमाकेर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारत अब भी कोरोना वायरस की चपेट में है। इसी कारण इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि केन्द्र सरकार इकोनॉमी को सहायता देन के लिए आर्थिक उपायों पर थोड़ा और खर्च कर सकती है।



गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रही है। अब भारत में 4.40 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि ये वायरस देश में 14 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में चे चुका है।
Previous Post Next Post