
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की जांच मुंबई पुलिस अब और ज्यादा गहराई से कर रही है। सुशांत से संबंध रखने वाले 25 लोगों से पुलिस अब तक पूछताछ कर चुकी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर यशराज फिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी फिल्म बनाने से क्यों मना किया। इस बारे में पुलिस ने उन दिनों यशराज फिल्म्स में काम करने वाले आशीष सिंह को भी तलब किया।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में इस केस से जुड़ी हर संभावना पर पुलिस बारीकी से गौर कर रही है। यशराज फिल्म्स की तरफ से पुलिस को सौंपे गए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी से पहले ही जानकारी मिल चुकी है कि यशराज ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था जिसमें से उन्होंने सुशांत के साथ दो फिल्मों 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में काम किया।

अब पुलिस यह जानना चाहती है कि जब सुशांत के साथ यशराज फिल्म्स ने तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तो दो फिल्मों के बाद तीसरी फिल्म आखिर क्यों नहीं बनी?

याद दिला दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर निर्देशक शेखर कपूर ने बयान दिया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक फिल्म 'पानी' का निर्देशन करने वाले थे जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली थी। हालांकि, इस फिल्म को बजट ज्यादा होने की वजह से बनाया नहीं गया। इसके साथ ही यशराज के साथ सुशांत का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था।
