सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल, बोले- मुझे शक था कि ऐसा ही कुछ होगा

सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल, बोले- मुझे शक था कि ऐसा ही कुछ होगा

शेखर सुमन और सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का केस पिछली 14 जून से हाई प्रोफाइल बना हुआ है। उनकी आत्महत्या ने हिंदी सिनेमा को भी दो फाड़ कर दिया है जिसमें गुटबाजी, खेमेबाजी और वंशवाद जैसे मुद्दों पर हर रोज तमाम चर्चाएं हो रही हैं। बीते दिनों डॉक्टरों ने सुशांत की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपते हुए बताया था कि उनकी आत्महत्या की वजह फांसी लगने के कारण सांस रुकना है। शरीर पर कोई जख्म या खरोच के निशान भी नहीं हैं, साथ ही सुशांत के नाखून भी साफ थे। हालाकि अभिनेता शेखर सुमन इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं।

सुशांत सिंह राजपूत
शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सुशांत की खुदकुशी के मामले में दोबारा जांच की मांग की है। उन्होंने #justiceforSushantforum के नाम से एक फोरम की शुरुआत भी की है।
शेखर सुमन
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर शेखर सुमन ने ट्वीट किया, 'तो सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को सादा और साधारण आत्महत्या घोषित कर दिया गया। इस पर विश्वास में मत कीजिए। मुझे शक था कि ऐसा ही कुछ होगा। कहानी पहले से ही सेट थी। यही कारण है कि ये मंच अधिक महत्वपूर्ण हो गया है कृपया इस मामले में दोबारा जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।'
शेखर सुमन
शेखर सुमन ने एक और ट्वीट में लिखा, 'हम सभी को इस मामले को और गंभीरता से लेने की जरूरत है। किसी भी थ्योरी पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। इस बार हम नहीं सुनेंगे। इस बार हम ऐसे ही नहीं मान लेंगे।'

शेखर सुमन
शेखर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'प्यारे सुशांत, देश आपके साथ है। लोग आपके साथ हैं। हम सभी आपके लिए इंसाफ मांग रहे हैं और आपको न्याय मिलेगा।' गौरतलब है कि डॉक्टरों ने अभी सुशांत की आंतों को बचा लिया है और उन्हें रासायनिक विश्लेषण के लिए भेज दिया है। सुशांत का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों के एक पैनल ने किया। फाइनल रिपोर्ट पर पांचों डॉक्टरों ने हस्ताक्षर भी किए। यह फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट साफ तौर पर बताती है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी।
Previous Post Next Post