सुशांत सिंह राजपूत अंकिता को लेकर काफी सीरियस थे लेकिन जब सुशांत ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, तभी से दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरु हो गई थी।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने भले ही इस दुनिया को 34 साल की उम्र में ही अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी यादें फैंस और परिवार के दिलों में जिंदा हैं। मौत के बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों और वीडियोज के जरिए सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजली दे रहे हैं। वहीं इन वीडियोज और तस्वीरों के जरिए सुशांत सिंह राजपूत की पर्सनल जिंदगी के जुड़े कई अहम राज भी खुलकर सबके सामने आ रहे हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह इस बात का खुलासा करती नजर आ रही हैं कि वह अब सुशांत सिंह राजपूत से बात नहीं करती हैं। एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल स्पॉटबॉयई को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने बताया था कि, उनके और सुशांत सिंह राजपूत के बीच बात बंद हो चुकी है।
आगे अंकिता लोखंडे ने कहा था कि, वह ब्रेकअप के गम से पूरी तरह से उबर चुकी हैं। पहले उनको इस दर्द से उबरने में मुश्किल हुई लेकिन बाद में इस बात का ऐहसास भी हुआ कि ये काम इतना कठिन भी नहीं था। यहां पर अंकिता ने ये भी बताया था कि अगर मौका मिला तब भी वह दोबारा सुशांत से बात नहीं कर पाएंगी। कुछ लोग ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहते हैं लेकिन हर कोई ये काम नहीं कर सकता।
ये बात अंकिता लोखंडे ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन के दौरान कही थी। उस समय अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेअकप हो चुका था। भले ही अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की राहें अलग हो चुकी थीं लेकिन कभी भी इन दोनों ने एक दूसरे पर किसी तरह के इल्जाम नहीं लगाए। अंकिता लोखंडे तो सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को भी अच्छे से जानती थीं। इस बात का खुलासा खुद सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने किया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बताया था कि अंकिता लोखंडे को अच्छे से जानते हैं। अंकिता लोखंडे कई बार सुशांत सिंह राजपूत के घर पटना भी जा चुकी हैं। जबकि सुशांत सिंह राजपूत के पिता को रिया चक्रवर्ती के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी।