
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। बहुत से सितारे और राजनेता उनकी मौत को लेकर तरह से तरह की वजह बता रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे लगातार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अपने निशाने पर लिए हुए हैं। अब उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अभिनेता की मौत को लेकर खास अपील की है।

निशिकांत दुबे ने अमित शाह को पत्र लिखकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, आयकर विभाग, ईडी और एनआईए के अधिकारियों के विशेष जांच दल (एसआईटी) से करवाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में माफिया से संबंध रखने वाले लोगों का नियंत्रण है, जिसके चलते छोटे शहरों से आए प्रतिभाशाली कलाकार आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

निशिकांत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों तथा उनके तह तक जाने के लिए सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग, और एनआईए की एक एसआईटी बनाने का आग्रह गृहमंत्री अमित शाह जी से किया है। आतंकवाद, नशाखोरी, माफिया और विदेश की ताकतों की जांच मुंबई पुलिस नहीं कर सकती है।' सोशल मीडिया पर निशिकांत दुबे का ट्वीट वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुद की जिंदगी को खत्म कर लिया। असमय हुई उनकी मौत से हर कोई हैरान है। बहुत से सितारों ने कहा है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की परेशानी से गुजर रहे थे। हालांकि अभी तक सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। मुंबई पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है।