सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर पहुंचे नाना पाटेकर, परिवार संग मिलकर बांटा दुख

सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर पहुंचे नाना पाटेकर, परिवार संग मिलकर बांटा दुख

सुशांत सिंह के घर पहुंचे नाना पाटेकर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushnat Sungh Rajput Suicide) ने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया। जिसके बाद उनका परिवार पटना लौट आया। सुशांत की मौत के बाद से नेता और अभिनेता सुशांत के घर पहुंच रहे हैं।
सुशांत सिंह के घर पहुंचे नाना पाटेकर
हाल ही में एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) सुशांत के घर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। नाना पाटेकर ने उनके परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया। सुशांत के घर से नाना पाटेकर की तस्वीरें सामने आईं हैं। जहां वो सुशांत के पिता और बहन के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
सुशांत सिंह के घर पहुंचे नाना पाटेकर

सुशांत की शनिवार को तेरहवीं थी। इससे पहले भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी पटना स्थित उनके घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सुशांत के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की थी।
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना, बिहार में हुआ था। हालांकि मूल रूप से सुशांत पूर्णिया जिले के मालदहा गांव के रहने वाले हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से उनके फैंस लेकर परिवार तक सभी लोग दुखी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
14 जून को हुई इस घटना के बाद पुलिस अब तक सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े लगभग 27 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। इसके अलावा उनके शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं हैं। पुलिस की छानबीन जारी है।

Previous Post Next Post