देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के साथ यह साफ किया है भारत अब अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है और सभी राज्य अनलॉक 2.0 की तैयारी करे लें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की सभी अफवाहों को खारिज करें। देश के सभी राज्यों को कोरोना वायरस टेस्टिंग (corona testing) की मौजूदा क्षमता का पूरा उपयोग करना होगा और उसे बढ़ाना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम एक साथ जांच कर सके। साथ ही, जो लोग इस खतरनाक वायरस से जीतकर आए हैं, उनको सामने लाकर लोगों का डर हमेशा के लिए खत्म करना होगा।
कोविड-19 काल में मुख्यमंत्रियों के साथ अपने छठे डिजिटल बैटक में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि अब तक देश कोरोना वायरस (corona virus in India) से लड़ने में काफी हद तक सफल रहा है और अनलॉक के सभी दिशा-निर्देशों के पालन व अनुशासन से आगे बढ़ेगा। बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16-17 जून को दो दिन देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासनों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus case in India) को लेकर खास बातचीत किया। बीते बुधवार को उन्होंने देश के 15 राज्यों के साथ चर्चा किया। इसके पहले मंगलवार यानी 16 जून को 21 राज्यों के साथ बैठक समीक्षा की थी।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में सफल रहे:
पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी और अनुशासन के साथ कोविड-19 (covid-19) के प्रसार को काफी हद तक रोकने में सफलता हासिल की है। अब देश के आर्थिक गतिविधियों को आगे ले जाने काम शुरू किया गया है और लॉकडाउन के सारे एहतियात बरतते हुए इस काम को भी हमें आगे तक ले जाना है। अब लॉकडाउन (Lockdown) नहीं बल्कि अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) की तैयारी करनी है।
किट का जरूरी भंडार:
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पहले N-95 मास्क और पीपीई किट (PPE Kit) को लेकर हाहाकार मचा हुआ था, लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि पूरे देश में 1 करोड़ से ज्यादा N-95 मास्क और पीपीई किट (PPE Kit) राज्यों तक पहुंचाए जा चुके हैं। राज्य सरकार के पास किट का जरूरी भंडार है। इसके साथ ही पीएम केयर्स फंड के तहत वेंटिलेटर की आपूर्ति भी शुरू हो चुकी है।
