प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उन तमाम कयासों पर विराम दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केन्द्र सरकार फिर से देश में लॉकडाउन की पाबंदियों को लागू कर सकती है।

पीएम मोदी ने बुधवार को कोरोना से लड़ाई और अनलॉक 1 की समीक्षा को लेकर लगातार दूसरे दिन बाकी बचे राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान लॉकडाउन लगाने पर पुनर्विचार करने की अटकलों को खारिज कर दिया है। ऑनलाइन बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वह लॉकडाउन की अफवाहों और अनलॉक-2 की तैयारियां करें।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब भी तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार शाम तक देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 3.54 लाख से अधिक थी। यह वायरस इस समय तक देश में 11903 लोगों की जान ले चुका था। संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही लोग लॉकडाउन की पाबंदियों को फिर से लागू करने के कयास लगा रहे थे।

पीएम मोदी ने बुधवार को कोरोना से लड़ाई और अनलॉक 1 की समीक्षा को लेकर लगातार दूसरे दिन बाकी बचे राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान लॉकडाउन लगाने पर पुनर्विचार करने की अटकलों को खारिज कर दिया है। ऑनलाइन बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वह लॉकडाउन की अफवाहों और अनलॉक-2 की तैयारियां करें।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब भी तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार शाम तक देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 3.54 लाख से अधिक थी। यह वायरस इस समय तक देश में 11903 लोगों की जान ले चुका था। संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही लोग लॉकडाउन की पाबंदियों को फिर से लागू करने के कयास लगा रहे थे।