सुशांत सिंह राजपूत ने जिसे किया आखिरी कॉल, उसी दोस्त का बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत ने जिसे किया आखिरी कॉल, उसी दोस्त का बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने दहला कर रख दिया है। कोरोना संकट के बीच ये पहाड़ टूटने के समान ही रहा। वहीं ये सबसे दर्दनाक है कि 34 साल की आयु में सुशांत डिप्रेशन से लड़ रहे थें। उन्होंने ये लड़ाई करीब 6 महीने लड़ी भी, उन्हें हम हारा हुआ नहीं बल्कि योद्धा कहेंगे। जिसने खुद को खूब संभालने की कोशिश की। लेकिन मुड़ मुड़कर सिर्फ एक सवाल कौंध रहा है कि आखिर क्या वजह थी क्या तनाव था जिसके लिए सुशांत ने ये कदम उठाना वाजिद समझा।
इरफान खान, ऋषि कपूर और अब सुशांत सिंह राजपूत...ये स्टारकिड हुआ दुखी, कहा-"शब्द नहीं मिल रहे हैं"
सुसाइड से पहले रात करीब 1 बजे सुशांत सिंह राजपूत ने एक आखिरी कॉल अपने जिगरी और को-स्टार रहे महेश शेट्टी को किया था। आज महेश शायद इस कशमकश में हैं कि अगर उन्होंने फोन उठा लिया होता तो शायद कुछ हो सकता। खैर होनी को कौन टाल सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी ने बताया कि वह डिप्रेशन में इतना फंस चुके थे कि उन्होंने कुछ दिन पहले से ही दवाईयां खानी भी छोड़ दी थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पवित्र रिश्ता कोस्टार महेश शेट्टी ने ये सब पुलिस की पूछताछ में बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह अपनी दवाईं नहीं खा रहे थे।

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी कॉल

सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या करने से पहले रात को 1:00 बजे अपने दोस्त महेश शेट्टी को फोन लगाया था। हालांकि वह रिसीव नहीं कर पाए या शायद फोन लगा नहीं।

नहीं थीं कोई पैसों की दिक्कत

मीडिया के मुताबिक महेश शेट्टी ने ये भी बताया है कि सुशांत को पैसों से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं थे। उन्हें इस तरह की कोई टेंशन नहीं थी। 

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर चल रही जांच


बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर फिलहाल पुलिस जांच जारी है। पुलिस अब तक 17 लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी हैं।
Previous Post Next Post